Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2022 04:29 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। जहां अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी राहुल गांधी ...
अंबाला : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। जहां अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
वीर सावरकर अंडेमान निकोबार की सेल्यूलर जेल में जहां एक कैदी दूसरे कैदी की शक्ल तक नहीं देख सकता था लगभग 10 वर्ष तक जेल में रहे । राहुल गांधी केवल 10 दिन तक उस सेल्यूलर जेल के किसी सेल में रहकर दिखाएं फिर उनकी देशभक्ति पर कोई टिपनी करें ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 18, 2022
विज ने ट्वीट कर कहा कि वीर सावरकर अंडेमान निकोबार की सेल्यूलर जेल में रहे जहां एक कैदी दूसरे कैदी की शक्ल तक नहीं देख सकता था। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर लगभग 10 साल तक जेल में रहे। राहुल गांधी केवल 10 दिन तक उस सेल्यूलर जेल के किसी सेल में रहकर दिखाएं। फिर वह उनकी देशभक्ति पर कोई टिप्पणी करें।
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने महात्मा गांधी और अन्य नेताओं के साथ धोखा करते हुए अंग्रेजों की मदद की थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)